महासचिव चारु मजूमदार की शहादत दिवस सन्कल्प दिवस के रूप में मनाया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर 28.07.2025 । भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में आज एम आर जनता कालेज महेश पट्टी में पार्टी के संस्थापक महासचिव चारु मजूमदार की शहादत दिवस सन्कल्प दिवस के रूप में मनाया। सर्व प्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि चारु मजूमदार पश्चिम बंगाल के जमींदार परिवार में जन्म लेने के बाद भी किसानों और मजदूरों के लिए सन्घर्ष जारी किया। उन्होंने कहा कि भाकपा माले के संस्थापक महासचिव और नक्सलवाडी के प्रमुख नेता चारु मजूमदार 1967 में नक्सलवाडी विद्रोह में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।16 जुलाई 1972 को तत्कालिन सरकार ने इन्हें गिरफ्तार कर पुलिस यातनाओं से इतना दमनात्मक कार्यवाही की जिससे कलकत्ता के अलिपुर जेल में 28 जुलाई 1972 को शहीद हो गये।चारु मजूमदार के शहादत के बाद भारत के वामपंथी आंदोलनों में वैचारिक विभाजन हुए। उन्होंने कहा कि आज भारतीय राज्यतन्त्र पर फांसीवादी कब्जे की साज़िश और इसके विरोध के सन्घर्ष का दौर है। आजादी और संविधान पर हमला करने वाली मोदी सरकार महिलाओं, मजदूरों, किसानों सहित सभी शोषित पीड़ितों को मिले अधिकारों को खत्म कर रही है। प्रखंड सचिव गन्गा प्रसाद पासवान ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की बनावट और इसके नियम कानूनो में बदलाव कर मोदी सरकार फासीवादी, कारपोरेट संघी ऐजेंडा को औजार में बदल दिया है। महिला नेत्री फिरोजा बेगम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि न्याय पालिका, चुनाव आयोग, नीति आयोग से लेकर संसद तक इसका असर साफ झलक रहा है। संकल्प सभा को इनके आलावे अर्जुन दास, पप्पू यादव, राम सगुण सिंह,मो फरमान, रोहित कुमार, हेमन्त सिंह, राहुल राय आदि ने संबोधित किया जबकि अध्यक्षता मो कमालूद्दीन ने किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
