48वीं वहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को दबोचा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
48वीं वहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को दबोचा ।
प्रेषक : – सुरेश कुमार गुप्ता (9934769934)
दिनांक 20/12/2024 को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के जवानों को सीमा पर बड़ी सफलता भारत-नेपाल सीमा चौकी बेतौनाह के जिम्मेवारी के इलाके में मिली है । दिनांक 20/12/2024 को एसएसबी को आसूचना मिली की दो व्यक्ति एक मोटरसाईकिल (बुलट काला रंग) जिस पर रजि॰ नंबर अंकित नहीं से खाजी डीह से भारत नेपाल सीमा होते हुए कुछ नशीला मादक पदार्थ लेकर जयनगर जाने की फिराक में है । आसूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी की एक टीम का गठन किया गया । जो भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 268/15 के समीप विशेष नाका लगाकर बैठी थी ।
एसएसबी टीम को लगभग दोपहर 01 बजे एक काले रंग की मोटरसाईकिल (रॉयल इनफील्ड बुलट) आती दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति सवार थे । कार्यवाही करते हुए एसएसबी की टीम द्वारा उसको चारों ओर से घेर लिया गया । पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पालिथीन में पीले रंग का गीला पदार्थ मिला जो ब्राउन शुगर था जिसका वजन 53 ग्राम हुआ । इसके अतिरिक्त 5,850 भारतीय मुद्रा एवं 17,700 नेपाली मुद्रा व दो मोबाईल फोन बरामद हुए । पकड़े गए अभियुक्तों के द्वारा अपना नाम व पता इस प्रकार बताया 01. मनोज कुमार दास (35 वर्ष) पुत्र जीवछ दास, ग्राम- बेतौनाह, वार्ड नंबर – 08, एवं रवि कुमार (23 वर्ष) पिता राजीव कुमार, निवासी जयनगर । पकड़ी गयी 53 ग्राम ब्राउन शुगर, मोटरसाईकिल एवं नगदी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जयनगर के सुपुर्द कर दिया गया है lभारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
