नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मनमोहन गाँव बासोपट्टी में पानी निकासी को लेकर तनाव की स्थिति उतपन्न – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

मनमोहन गाँव बासोपट्टी में पानी निकासी को लेकर तनाव की स्थिति उतपन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बासौपट्टी थाना के अंतर्गत मनमोहन गाँव मे पानी बहाब को लेकर काफ़ी दिनों से तनाब था जिस का सुचना थाना प्रभारी बासौपट्टी को कई बार दिया गया लेकिन उस पर कोई करवाई नहीं किया गया

 

जिस के कारण,दिनांक, 20.6.2024.सुबह करीब, 10.से 11, बजे के बीच दोनों पक्छ मे बाद, बिबाद बढ़ गया और गंगा राम यादव को अधमरू कर छोड़ दिया गया जो बाद मे अस्पताल मे उसे मिर्त्यु धोषित कर दिया जिस का लगभग दो हप्ते से ज्यादा होगया लेकिन प्रशासन अभी तक अपराधी को पकड़ने मे कामयाबी नहीं हुआ है जिस को लेकर थान प्रभारी बासौपट्टी, तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ दिनांक, 6.7.2024.को दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला सचिव, एबं माकपा जिला कमिटी सदस्य विजय पासवान के नेतृत्व मे मनमोहन चौक पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ पुतला दहन किया गया और मिर्त्युक परिवार को पचीस लाख रूपया देने तथा उनके परिवार मे एक आदमी को सरकारी नौकरी देने तथा,थाना कांड संख्या. 116/24,के सभी मुदालह को अबिलम्ब पकड़ने दोषियों को करी, से करी सजाये दिलाने को लेकर पुतला दहन किया गया माकपा के जिला सचिव कामरेड मनोज कुमार यादव ने करी आलोचना करते हुऐ कहा की बासौपट्टी थाना के अंदर दिनप्रतिदिन अपराधी घटना चरण सीमा पार कर रहा है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठा हुआ है माकपा के जिला कमिटी सदस्य कुमार राना प्रताप सिंह तथा माकपा के बरिष्ठ नेता कामरेड रामजी यादव ने कहा कि पंद्रह दिनों के अंदर अगर प्रसासन सभी मुदालह को नियाई हिरासत मे नहीं लिए तो माकपा आंदोलन तेज करेंगी तथा दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला सचिव, एबं माकपा के जिला कमिटी सदस्य श्री पासवान ने कहा मिर्त्युक परिवार को ऊपर झूठा मुकदमा विना सर्तको वापस लिए जाय और तनाब दोनों पक्छ मे काफ़ी है इसलिए पुलिस प्रशासन को अबिलम्ब बेयबस्था किया जाय पुतला दाह करते माकपा नेता चंदेश्वर यादव, जीतेन्द्र यादव, बद्री पासवान, राम विलास दास, शायम सुन्दर यादव एबं अन्य नेता

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now