औसी थाना पुलिस ने 495लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार। साथ में एक मारुती गाड़ी भी जप्त.

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
औसी थाना पुलिस ने 495लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार। साथ में एक मारुती गाड़ी भी जप्त.
*मधुबनी से मो0 कैफ की रिपोर्ट*
मधुबनी :-बिस्फी प्रखंड में औसी थाना पुलिस के द्वारा शराब करोवरियो के विरुद्ध चलाए जारहे अभियान में दो दिनों के अंदर 495 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।
औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि एनएच 527 बी पथ स्थित थाना के सामने गुप्त सूचना के आधार पर एक मारुति कंपनी के इको चार पहिया वाहन से इग्यारह बोरी में भरकर ले जारहे तीन सौ एमएल के 1650 बोतल सौंफ़ी देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की ।
जिसकी पहचान जयनगर थाना के लक्ष्मीपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में की गई । जबकि दूसरा तस्कर भागने सफल रहा । थानाध्यक्ष ने बताया कि मारुति से कुल 495 लीटर शराब बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि बरामद शराब के साथ मारुति कार एवं वाईक जप्त कर पकड़े गए सभी शराब तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दी गई ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
