नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आरबी जालन बेला महाविद्यालय, दरभंगा के अवकाश प्राप्त चार शिक्षकों का हुआ सम्मान – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

आरबी जालन बेला महाविद्यालय, दरभंगा के अवकाश प्राप्त चार शिक्षकों का हुआ सम्मान

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*आरबी जालन बेला महाविद्यालय, दरभंगा के अवकाश प्राप्त चार शिक्षकों का हुआ सम्मान*

प्रेषक : – सुरेश कुमार गुप्ता

*शिक्षक कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते- प्रधानाचार्य डॉ एनके चौधरी*

*शिक्षक राष्ट्र- निर्माता तथा समाज के मार्गदर्शक- डॉ आर एन चौरसिया*

स्थानीय रमावल्लभ जालान बेला महाविद्यालय, दरभंगा में अवकाश प्राप्त करनेवाले चार शिक्षकों का विदाई सह सम्मान समारोह महाविद्यालय के सभागार में डॉ नरेन्द्र कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ चौधरी ने कहा कि यह हमलोगों का सौभाग्य है कि विगत 30- 35 वर्षों तक साथ- साथ शिक्षण कार्य करते हुए हमलोगों को पता ही नहीं चल पाया और आज हमलोगों के बीच इन लोगों के अवकाश प्राप्ति का समय आ गया। प्रधानाचार्य ने इन शिक्षकों के योगदानों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते हैं। मैं इन सभी शिक्षकों के लंबी एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।
इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के संस्कृत- प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया ने कहा कि तमाम गिरावटों के बाद भी आज शिक्षक का पैशा भी काफी सम्मानित है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के मार्गदर्शक होते हैं। अच्छे शिक्षक पूरे जीवन काल तक एक अच्छे छात्र के रूप में बने रहते हैं। इन शिक्षकों की लंबी एवं वेदाग सेवा के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने अनुभवों एवं ज्ञानों का लाभ समाज को दें।
सबसे पहले अवकाश प्राप्त करनेवाले शिक्षकों एवं शिक्षिका का पाग- चादर, फूल- माला, अंग- वस्त्र, छाता वगैरह भेंट कर सम्मानित किया गया। अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों में डॉ विनय कृष्ण यादव- गृहविज्ञान, प्रो राज किशोर चौधरी- हिन्दी, डॉ माला सिन्हा – अर्थशास्त्र एवं प्रो शिव शंकर प्रसाद साहु- गणित विभाग शामिल हैं।
समारोह में विचार व्यक्त करनेवालों में डॉ कृष्ण कुमार अग्रवाल- बर्सर सह परीक्षा नियंत्रक, प्रो शिवनारायण राय- एनएसएस समन्वयक, प्रो ललित मोहन मिश्र- नोडल पदाधिकारी, प्रो लालटुना झा, प्रो कामेश्वर प्रसाद यादव, डॉ अब्दुल हादी सिद्दीकी- शिक्षक प्रतिनिधि, प्रो मो मोइनुद्दीन, डॉ उग्र नारायण त्रिवेदी, डॉ ममता झा, प्रो ममता कुमारी, डॉ मानवी झा, प्रो श्यामा कुमारी, प्रो विन्ध्याचल तिवारी, प्रो असलम, अनिल ठाकुर, श्याम कुमार, दिलीप कुमार ठाकुर, वीरेंद्र पासवान, सुरेश पासवान सहित अनेक लोग उपस्थित हुए। आगत अतिथियों का स्वागत डॉ कृष्ण कुमार अग्रवाल ने करते हुए कहा कि इन शिक्षकों का स्वभाव सरल एवं महाविद्यालय के प्रति समर्पित रहा है, जबकि धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रो शिव नारायण राय ने इन शिक्षकों से महाविद्यालय आते रहने का आग्रह किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now