सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद पर्व मनाने को लेकर बिस्फी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद पर्व मनाने को लेकर बिस्फी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
*बिस्फी से मो0 कैफ की रिपोर्ट*
बिस्फी :- सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद पर्व मनाने को लेकर बिस्फी थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं राजनितिक दलो तथा सामाजिक कार्यकर्ता सहित बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भाग ली । थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद आपसी भाईचारे का पर्व है । गले से गले मिल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को मनावे । उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबो की है । शांति भंग करने वालो के उपर कड़ी करवाई की जायेगी । ल विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करें । बैठक में उप प्रमुख मो इसराइल,ग्रामकचहरी सिमरी के सरपंच हीरालाल यादव , भैरवा के मो.अलन , मुखिया मो.कफील , सुशील यादव , मो.अकरम सहित अन्य लोग मौजुद थे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
