चार सूत्री मांग को लेकर न्यायालय कर्मी के द्वारा काला पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
चार सूत्री मांग को लेकर न्यायालय कर्मी के द्वारा काला पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन।
*मोहम्मद कैफ की रिपोर्ट*
मधुबनी :- बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय में बिहार राज्य कर्मचारी संघ के आवाहन पर अपनी चार सूत्री मांग को लेकर किया प्रदर्शन
वेतन विसंगति को दूर करने,समय पर पदोन्नति,अनुकंपा बहाली,स्टेट कैडर को लेकर आज 01 अप्रैल को व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी के सभी श्रेणी के कर्मचारीगण विरोध पूर्वक काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने कार्य स्थल पर कार्य किया सभी कर्मचारीगण के द्वारा एक आवाज में कहा गया कि हम लोगों की जो चार सूत्री मांग है।
अगर उसको पूरा नहीं किया गया तो पूरे बिहार के सभी श्रेणी के न्यायालय कर्मी 01 जुलाई से बिहार व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आवाहन पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे लंबे समय से एक भी पद पर बने रहने तथा पदोन्नति नहीं पाने के कारण कर्मचारियों का मनोबल लगातार गिरता जा रहा है एवं कार्य क्षमता प्रभावित हो रहा है
इस अभियान में व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी सिरिस्तेदार राजकुमार गुप्ता,नजीर अशोक ठाकुर,कुंदन बैठा, अर्जुन कुमार, पिंटूकुमार, विक्की कुमार,शत्रुघन कुमार शंकर कुमार सुमित कुमार संतोष कुमार, पवन कुमार साह रविंद्र कुमार,हर्ष, सिवेंद्र सिंह, प्रभात झा, विजय कुमार के साथ सभी कर्मचारी शामिल हुए।
और काली पट्टी लगाकर अपना कार्य सभी न्यायकर्मी शांतिपूर्वक रूप से निष्पादित किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
