कब्रिस्तान के बाउंड्री निर्माण में हुई कमियों की टीम ने की जाँच।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कब्रिस्तान के बाउंड्री निर्माण में हुई कमियों की टीम ने की जाँच।
*बिस्फी
से मो0 कैफ की रिपोर्ट*
बिस्फी :- प्रधान सचिव योजना विकास विभाग पटना के आदेश के आलोक में औसी बाभनगवा उत्तरी पंचायत के जीरो माइल स्थित कब्रिस्तान के बाउंड्री निर्माण में हुई अनियमिता की जांच की गई। जांच जिला योजना पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंता संगठन मधुबनी एवं अंचल अधिकारी बिस्फी के द्वारा किया गया। मामले को लेकर औसी बभनगवा उत्तरी पंचायत के सरपंच मो0 इरफ़ान के द्वारा परिवार दायर किया गया था। सरपंच मोहम्मद इरफान का कहना है कि कब्रिस्तान बाउंड्री निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं की गई। साथ ही आधे अधूरे निर्माण कर एजेंसियों के द्वारा एक सेट छोड़ दिया गया और सारे पैसे की निकासी कर ली गई। जांच टीम के साथ मौके पे सरपंच मो0 इरफ़ान एवं अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे। जांच टीम के द्वारा बाउंड्री निर्माण में अनियमितता पाए जाने की बाद सामने आई है। जांच टीम ने बताया है की जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी एवं योजना विकास विभाग पटना को समर्पित किया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
