48वीं वाहिनी के डॉग स्क्वायड, स्थानीय पुलिस ,आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान किया गया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आज दिनांक 24/03/2024 को श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के निर्देशानुसार होली के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाने और संदिग्धो पर नजर रखने के लिए जयनगर रेलवे स्टेशन में,
सुरेश कुमार गुप्ता (9934769934)
48वीं वाहिनी के डॉग स्क्वायड, स्थानीय पुलिस ,आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान किया गया।
इस अभियान के दौरान होली के त्यौहार को लेकर सुरक्षा के मध्य नजर यात्रियों व लगेज की चेकिंग की गई तथा डॉग स्क्वायड के साथ ट्रेनों के अंदर भी चेकिंग की गई, त्योहार के दौरान स्टेशन पर यात्रियों के साथ किसी भी अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सशस्त्र सीमा बल ,आरपीएफ के जवानों द्वारा स्टेशन पर प्रत्येक यात्री ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर, उतरने व चढ़ने वाले यात्रियों के सम्मान की जांच की गई, तथा रेलवे स्टेशन जयनगर के पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों, प्लेटफार्म,विश्राम गृह, आने जाने वाली यात्री गाड़ियों में लोगों के सामान की डॉग स्क्वायड के साथ जांच करके व्यक्तिगत पूछताछ भी की गई|
सघन जांच अभियान में सशस्त्र सीमा बल डॉग स्क्वायड में Dog Lingo( *Explosive detection expert* ), Dog Lira( *Narcotic detection expert)*, जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस के जवान भी शामिल रहे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
