समस्तीपुर भाकपा कार्यकर्ताओं ने मनाया लेनिन का 100 वी पुण्यतिथि मनाई

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद दलसिंग सराय की बैठक कॉमरेड गिरधर झा की अध्यक्षता में भाकपा कार्यालय में की गई। बैठक पूर्व महान लेनिन का 100 वी पुण्यतिथि मनाई गई । लेनिन के चित्र पर फूल माला से उन्हें पुष्पांजलि की गई। महान लेनिन के इतिहास को बताया गया। बैठक में 26 जनवरी 2024 तक नवीकरण कर लेने का निर्णय लिया गया। साथ ही किसान आंदोलन में ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने के लिये दलसिंग सराय अंचल से मोटरसाइकिल एवं ट्रेक्टर से समस्तीपुर जायेंगे। बैठक को अंचलमंत्री विनोद कुमार समीर , राम बिलास शर्मा शंकर राम बिमला देवी महेश्वर राम बिनोद कुमार रविदास जगदेव दास मोहम्मद यूनुस सुभेन्द्र कुमार तिरपित राय। परमिला देवी आदि ने संबोधित किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
