निबंधन रद्द करने की साजिश के खिलाफ नियोजन भवन पर निर्माण मजदूरों का प्रदर्शन कल 30 दिसंबर को.

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
◆ निर्माण मजदूरों से कल के प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में नियोजन भवन पहुंचने का किया आह्वान – रणविजय कुमार
◆ माले विधायक सन्दीप सौरभ सहित अन्य नेतागण करेगें संबोधित।
पटना, 29 दिसंबर 23
ऐक्टू (एआइसीसीटीयू) से सम्बद्ध बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन राज्य सचिव रणविजय कुमार ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन (ऐक्टू) के आह्वान पर कल 30 दिसंबर को सैंकडो निर्माण मजदूर बेली रोड स्थित नियोजन भवन में स्थित उप श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
ऐक्टू नेता ने बतया कि कल होने वाला प्रदर्शन मुख्य रूप से मोदी सरकार द्वारा कल्याण बोर्ड को समाप्त करने कि की जा रही साजिश के खिलाफ ऑनलाइन नवीकरण की आड़ में व्यापक निर्माण मजदूरों का निबंधन रद्द करने की श्रम विभाग द्वारा की जा रही साजिश बन्द करने, ऑनलाइन नवीकरण में कट ऑफ डेट व अनुदान वितरण में अड़ंगेबाजी व जांच अधिकारियों के मनमानीपन को समाप्त करने तथा श्रम कार्यालयों में ऑनलाइन नवीकरण -निबंधन व अनुदान वितरण की पुख्ता व प्रयाप्त निशुल्क व्यवस्था की गारंटी करने की मुख्य मांग पर आहूत है।
मजदूर नेता रणविजय कुमार पटना के पटना के सभी निर्माण मजदूरों से कल के प्रदर्शन में भारी से भरी संख्या में नियोजन भवन पहुंच कर प्रदर्शन में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।
ऐक्टू नेता ने बताया कि कल 30 दिसंबर को निर्माण मजदूरों का नियोजन भवन पर होने वाले प्रदर्शन को मुख्य रूप से माले विधायक संदीप सौरभ सहित अन्य नेतागण संबोधित करेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
