नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन,ऐक्टू और महासंघ (गोप गुट) चयनमुक्ति आदेश वापसी अभियान तेज करेगा-शशि यादव – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन,ऐक्टू और महासंघ (गोप गुट) चयनमुक्ति आदेश वापसी अभियान तेज करेगा-शशि यादव

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

पटना । बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन (ऐक्टू-गोप गुट) की पहल पर 18220 आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के चयनमुक्ति आदेश वापसी के सवाल पर भाकपा (माले) विधायक दल नेता महबूब आलम, उपनेता सत्यदेव राम और युवा माले विधायक संदीप सौरभ के नेतृत्व में सम्पन्न हुई विशेष बैठक से फैसला लिया गया कि जल्द ही 18220 चयनमुक्त सेविका सहायिकाओं को सेवा में वापस लेने का एक आग्रह पत्र बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलकर दिया जायेगा। सम्पन्न विशेष बैठक में दर्जनों चयनमुक्त सेविका-सहायिकाओं ने माले विधायकों के समक्ष अपना दर्द बयां किया। उनलोगो ने कहा कि 2018 में हुए लिखित समझौता को लागू कराने को लेकर थक हारकर पूर्व सूचना देकर आगनबाडी कर्मी हड़ताल पर गए थे।

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को पूरे देश में सबसे कम पारिश्रमिक बिहार में मिलता है।हमारी मांगों पर सहानभूति पूर्वक विचार करने के बदले हमें चयनमुक्त कर दिया गया है। अपना दर्द बयां करते हुए चयनमुक्त आगनबाड़ीकर्मियों ने कहा कि हमलोगों का परिवार भुखमरी के कगार पर है।

माले विधायक दल नेता महबूब आलम ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स के साथ बड़ी नाइंसाफी हुई है,मुझे विश्वास है कि सरकार इस गलती को ठीक करेगी। माले विधायकों, ट्रेड यूनियन ऐक्टू, महासंघ (गोप गुट) नेताओं ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को ज्ञापित *आग्रह पत्र में* आंगनबाड़ी कर्मियों के हड़ताल में घुसपैठ कर भाजपा द्वारा पटना शहर में उपद्रव मचाने की साजिश रचने का गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि समय रहते माले व अन्य संगठनों सहित संयुक्त वाम दलों द्वारा भाजपा के इस साजिश का खिलाफत करते हुए प्रेस बयान दिया गया परन्तु तबतक 18220 आगनबाडी कर्मियों को चयनमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया जो न्यायसंगत नही है। आग्रह पत्र में कहा गया है कि बिहार में बड़ी बड़ी हड़ताल और आंदोलन हुए है लेकिन ऐसी दमनात्मक करवाई कभी नही हुई है,18 हजार से अधिक आगनबाडी कर्मियों के चयनमुक्ति से महागठबन्धन सरकार की छवि धूमिल हुई है। इसलिए हम सरकार से साग्रह मांग करते है कि चयनमुक्त आदेश तत्काल वापस लिया जाए।

ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन (ऐक्टू) नेत्री शशि यादव, ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार और कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि 18220 आगनबाडी कर्मियों के चयन मुक्ति आदेश की वापसी होने तक ऐक्टू,महासंघ(गोप गुट) तथा बिहार राज्य आगनबाडी वर्कर्स यूनियन का चयनमुक्ति आदेश वापसी अभियान चलेगा।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now