समस्तीपुर बीड़ी मजदूर फेडरेशन की हुई बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर । बिहार राज्य बीड़ी मजदूर फेडरेशन की बैठक भाकपा अंचल कार्यालय दलसिंहसराय में कॉमरेड गजनफर नवाब फेडरेशन अध्यक्ष की अध्यक्षता में कई गई । सर्वप्रथम शोक प्रस्ताव पेश किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कॉमरेड गजनफर नवाब अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार पूर्ण रूप से बीड़ी उधोग को बंद कर देना चाहती है ।दूसरी तरफ बीड़ी का काम बंद जाने से बिहार के लाखों बीड़ी श्रमिक बेकार हो जाएंगे। फेडरेशन केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मांग करती है कि पहले बीड़ी श्रमिक को वैकल्पिक रोजगार दिया जाय फिर बीड़ी उधोग पर प्रतिबंध लगाए।आगे कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा श्रम कल्याण अधिनियम 1976 को बंद कर दिया गया ,जिससे बीड़ी श्रमिकों को मिलने वाला कल्याणकारी योजना का लाभ से बंचित होना पर रहा है।केंद्र सरकार 44 श्रम कानून को हटाकर 4 लेवर कोड लाकर मालिक पक्षी श्रम कानून बनाई हैं जिससे संगठित एवं असंगठित मज़दूरों को काफी हानि पहुच रही हैं आगे कहा कि बीड़ी श्रमिक को कर्मचारी भविष्य निधि योजना का लाभ मिलने में पी एफ कार्यालय से परेशानी हो रही है। इस पर पी एफ कार्यालय पटना में राज्य के बीड़ी श्रमिको को धरना के माध्यम से मांग पत्र देना होगा । साथ ही अन्य वक्ताओं ने कहा कि एस के नसीरुद्दीन बीड़ी कंपनी द्वारा राज्य भर में मजदूरों को पूरा काम नही दिया जा रहा है बल्कि मार्केट में बीड़ी जाने के बहाने काम बंद कर दिया जाता हैं
वक्ताओं ने केंद्रीय पी एफ कार्यालय पटना में धरना देने का निर्णय लिया साथ ही एस के नसीरुद्दीन बीड़ी कंपनी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक फेडरेशन महासचिव राम बिलास शर्मा ,फेडरेशन उपाध्यक्ष राम देव सहनी,शिव चंद्र महतो,भाकपा अंचल मंत्री कॉमरेड विनोद कुमार समीर,बलवंत कुमार सिंह,सुमिंत्र देवी,सूर्य मोहन रावत,पवन कुमार आजाद,रहमत अंसारी,उस्मान अंसारी,शंकर राम,शंभू कुमार चौधरी,कारो देवी,सायरा बानो, मो युनुस ,जगदेव दास, तपेश्वर चौधरी, मो रजिक,राम बिलास शर्मा आदि ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
