सारयरंजन के रायपुर पोखर गांव में रंगदारी और मारपीट का मामला .

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सरायरंजन से धनराज कुमार की रिपोर्ट
सारयरंजन के रायपुर पोखर गांव में रंगदारी और मारपीट का मामला .
समस्तीपुर के सरायरंजन रायपुर पोखर गांव में अनिल पासवान नामक वयक्ति का रंगदारी एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है बताते चले की अनिल पासवान आपराधिक प्रविर्ती का आदमी है और गांव का दबंग लोग है जो की कल रात रीना देवी के घर पड़ लगभग नौ बजे घर पड़ चढ़ कर गाली गलौज करने लगे साथ में मारपीट भी किया और उससे भी नहीं हुआ तो चाकू से वार किया जो की चाकू मेरे हाथ पड़ लगा जिसके वजह से मेरा हाथ बुरी तरह घायल होगया और मेरे पुत्र वधु से ढोलना और मेरे पुत्र से मोबाईल छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी .
जिनका उपचार सरायरंजन पी एच सी में चल रहा है .
हमलोग काफी डरे हुए है मुझे न्याय चाहिए .
अब देखना है की प्रशासन इन्हे न्याय दिला पाती है की नहीं

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
