समस्तीपुर 6 प्रखंड में होगा आउटडोर स्टेडियम का निर्माण, प्रशासनिक स्वीकृति

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा समाहरणालय सभागार में भवन निर्माण विभाग,भवन निर्माण निगम,भवन विद्युत,बीएमएसआईसीएल, बीएसईआईडीसी,पुलिस भवन निगम,स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन 1और 2 ,योजना,विकास तथा खेल विभाग के अवसंरचना संबंधी निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक सभी तकनीकी पदाधिकारी एवम जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की जिले में कला संस्कृति एवम युवा विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत 6 प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है है। ये प्रखंड हैं, वारिस नगर,कल्याणपुर,ताजपुर,मोहनपुर, सिंघिया एवम शिवाजी नगर। इन आउटडोर स्टेडियम का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड,दरभंगा के द्वारा किया जायेगा।
बीएमएसआईसीएल के द्वारा बनाए जा रहे मॉडल सदर अस्पताल के निर्माण की भी समीक्षा की गई।
पुलिस भवन निगम के द्वारा हसनपुर थाना,शाहपुर पटोरी थाना,उजियारपुर थाना, वैनी ओपी,अंगार घाट थाना,मथुरापुर थाना एवम सरायरंजन थाना के निर्माण के संबंध में समीक्षा की गई।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत बनने वाले कब्रिस्थान घेराबंदी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा स्थानीय अभियंत्रण संगठन 1एवम2 के कार्यपालक अभियंता से की गई। वही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग से स्वीकृत 3 राजकीय आंबेडकर आवासीय +2 उच्च विद्यालयों एवम 12 आंबेडकर कल्याण छात्रावासों के निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग से को गई। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया की सभी योजनाएं तकनीकी वीड की प्रक्रिया में है।
समीक्षा के दौरान,कंपोस्ट कीट निर्माण,बृद्धजनो के लिए आश्रय स्थल, सम्राट अशोक कन्वेंशन हाल निर्माण, ई किसान भवन निर्माण,अग्निशमन से संबंधित निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई एवम आवश्यक निर्देश दिए गए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
