ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई,50 के करीब हुए घायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. विजयनगरम की एसपी दीपिका ने सोमवार सुबह बताया कि ट्रेन दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 7 की पहचान हो गई है, शेष शवों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है. वहीं, ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने बताया कि ट्रैक बहाली का काम किया जा रहा है.लोगों को रेस्क्यू करने का काम कल रात 12 बजे तक पूरा हो गया था. 50 के आस-पास लोग घायल हुए हैं.रेलवे ट्रैक की बहाली का काम आज शाम 4 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है.
आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे के बाद 12 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है जबकि 7 ट्रेनें आशिंक तौर पर रद्द की गई हैं. इसके अलावा 15 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने बताया कि हादसे के बाद 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.15 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और 7 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. उन्होंने कहा कि हमने यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की है ताकि वे क्षेत्र में न फंसे.हमने पटरियों को आंशिक रूप से ठीक कर लिया है.जानकारी के अनुसार पीछे की ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई है और ये किस कारण से गई है ये जांच से पता चलेगा.
रेलवे के अनुसार, 30 अक्टूबर को रायपुर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर और 30 अक्टूबर को विशाखापत्तनम से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. पांच ट्रेनें नियमित मार्ग विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा के बजाय टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर-बलार्शा-विजयवाड़ा के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. 28 अक्टूबर को बरौनी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 03357 बरुनी-कोयंबटूर स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
ट्रेन संख्या 18189 टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस जो 29 अक्टूबर को टाटा से रवाना हुई, 11020 भुवनेश्वर-सीएसटी मुंबई-कोणार्क एक्सप्रेस जो 29 अक्टूबर को भुवनेश्वर से रवाना हुई 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस जो 29 अक्टूबर को हावड़ा से रवाना हुई और 12245 हावड़ा-एसवीएम बेंगुलुरु दुरंतो एक्सप्रेस जो 29 अक्टूबर को हावड़ा से रवाना हुई, परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
