वेब मीडिया के मंच पर मुखिया सुश्री अनुष्का हुई सम्मानित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर—– जिले के शिवहर प्रखंड के कुशहर पंचायत के मुखिया सुश्रीअनुष्का को किया गया सम्मानित। पटना में वेब मीडिया के मंच पर बिहार सूचना प्रसारण मंत्री संजय झा की उपस्थिति में शिवहर के कुशहर पंचायत की चर्चित मुखिया सुश्री अनुष्का सम्मानित की गई है।
मुखिया सुश्री अनुष्का कुमारी को उक्त मंच से देश भर के पत्रकारों को संबोधित करने का भी मौका मिला ।उन्होंने कहा कि आज की दौड़ में पत्रकारिता बहुत ही कठिन है तथा पत्रकारिता वह क्षेत्र है जिससे देश दुनिया भर की खबरें घर बैठे हम लोग प्राप्त कर लेते हैं।
उक्त कार्यक्रम में बिहार सूचना प्रसारण मंत्री संजय झा के अलावा वेब मीडिया के डायरेक्टर एवं एन के सिंह, संजय द्विवेदी सहित बृजेश कुमार सिंह आदि ने मंच को संबोधित करते हुए बेहतर कार्य करने वाले शिवहर जिले के कुशहर पंचायत के ऊर्जावान एवं युथ मुखिया सुश्री अनुष्का कुमारी को सम्मानित किया है।
मुखिया सुश्री अनुष्का कुमारी के पिता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील कुमार ने बताया है कि वेब मीडिया के मंच पर इंडिया के जाने-माने पत्रकारों की उपस्थिति रही तथा उनके डायरेक्टर एवं मंत्री के द्वारा आज के स्थिति में मीडिया के रोल पर विचार विमर्श किया गया तथा कई पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया है।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
