शिवहर बेल पूजन के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर—- जिले के शिवहर प्रखंड के कुशहर पंचायत में मां दुर्गा पूजा बड़ी धूमधाम से हो रही है। लगभग तीन वर्षों से यह पूजा बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। बेल नेयोतन के समय गाजे बाजे के साथ महिलाओं बच्चों माता के गाना पर झूमते हुए मोहारी गांव के बुजुर्ग बच्चे तथा पूजा समिति के मेंबर बेल पूजन किया। पूजा समिति के पप्पू कुमार, मनोज कुमार, कामेश्वर साह जय गुरुदेव टेंट हाउस मुखिया उम्मीदवार मनोज कुमार, विजय कुमार सैकड़ो नौजवान पर इस बल नेयोतन पर भाग लिया। जिले के विभिन्न पूजा समितियां के द्वारा बेल नेयोतन के लिए शोभा यात्रा निकाली गई है।
जय माँ मातेश्वरी पूजा समिति पहाड़पुर मे मातेश्वरी पूजा के छठें दिन बेल निमंत्रण के शुभ अवसर पर देवी एवं देव स्वरुपा बच्चें बच्चियों से सुसज्जित अद्वितीय, शोभा यात्रा भव्य जन शैलाव के साथ शक्ति स्वरुपा जगत जननी माँ की शोभा यात्रा मे हजारों – हजार की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने अपनी हाजिरी लगाई
पूजा समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह पहाड़पुरी के द्वारा बताया गया कि बिगत 17 वर्षों से हमारें यहाँ माता की पूजा हो रही है जिसमें पहाड़पुर ग्रामवासी अपनी श्रद्धा एवं भक्ति की अनुठा मिशाल पेश करते है एवं भक्ति भाव से ओतप्रोत रहते हैं उक्त अवसर पर शक्ति स्वरुपा देवी एवं देवताओं का स्वरुप जुलुस की शोभा मे चार- चाँद लगा रहें थे वही हमारे यहाँ आज के दिन उत्सव का माहौल रहता है ।
माँ दुर्गा के छठें रुप की पूजा आचार्य श्री दिनेश तिवारी जी एवं वेदोच्चार पंडित श्री संतोष तिवारी जी के द्वारा विधि सम्मत मंत्रोचार के द्वारा माँ कात्यायनी की पूजा अर्चना की जा रही हैं। वहीं माता के पुजेरी राधे श्याम सिंह ने बताया कि हमारे माई के दरवार मे प्रातः कालीन एवं संध्या आरती मे अद्भुत क्षट्टा देखने को मिलती है उन्होंने सभी भक्तों से दर्शनार्थ अपील की है कि इसे देखना न भुलें ।
गाजे- बाजें से सुसज्जित इस भव्य शोभायात्रा में पूजा समिति के सचिव सियाराम सिंह, उपाध्यक्ष शशिभूषण तिवारी, राधेश्याम सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, श्री भगवान सिंह, शिव चन्द्र सिंह, शंभु कृष्ण सिंह पहाड़पुरी, ओम पहाड़पुरी,शिवपूजन सिंह, रामबाबू सिंह, लखेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, मिथलेश सिंह, राज मंगल गुप्ता, कमल कांत तिवारी, चुनचुन सिंह, आमोद कुमार तिवारी
बिन्देश्वर सहनी , शेखर पासवान, राम अयोध्या राम, समेत समस्त ग्रामवासी माता के शोभा यात्रा मे भाग लिए।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
