समस्तीपुर भाकपा माले का पानी के लिए प्रतिरोध मार्च

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
उजियारपुर प्रखंड के चान्दचौर पश्चिमी पन्चायत में ध्वस्त नल जल व्यवस्था को दुरूस्त करने, वन्चित सभी 60 परिवारों को जल आपूर्ति करने, जिम्मेदार ठेकेदार सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई करने, पन्चायत में लाखों रूपये का घोटाला की जांच करने सहित अन्य मान्गो को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोगारथ राम के घर से फूचन चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला एवं अमरजीत पाल की अध्यक्षता में सभा को सम्बोधित करते हुए प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि पन्चायत में हर घर नल का जल योजना पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है । और वार्ड नंबर 10 में करीब 60 महादलित परिवार पानी से वन्चित है। करीब आधे वार्ड के लोगों के घरों तक न पाइप पहुंचा और न पानी। इन्क्लाबी नौजवान सभा के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि पन्चायत के गरीब लोग पानी के लिए हाहाकार मचा रहे हैं और विधायक और सांसद चैन की नींद सो रहे हैं। पदाधिकारी एक दूसरे पदाधिकारियों पर मामला थोप कर आम जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह में जलापूर्ति की व्यवस्था हो अन्यथा जनसन्घर्ष तेज किया जायेगा। अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार कुलकर्णी ने कहा कि जल सन्कट का अविलंब हो निदान। पानी की समस्या के अलावा अन्य समस्याओं की निदान के लिए जनसन्घर्ष तेज करेंगे।
सभा को मन्जय कुमार महतो, राम सेवक राम, रणजीत राम, राम सकल राम राज कुमारी देवी, प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, रेणु देवी, राजेश राम, ललित राम के आलावे अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
