नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गुलाम भारत से लेकर आजाद भारत तक किसानों का है गौरवशाली इतिहास–महावीर पोद्दार – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

गुलाम भारत से लेकर आजाद भारत तक किसानों का है गौरवशाली इतिहास–महावीर पोद्दार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

समस्तीपुर । अखिल भारतीय किसान महासभा हसनपुर प्रखंड का प्रथम प्रखंड सम्मेलन आज सभैपूरा पंचायत स्थित सेवा निवृत्त शिक्षक राम लखन यादव के आवास परिसर में सुरेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि गुलाम भारत से लेकर आजाद भारत तक किसानों के आन्दोलन का गौरवशाली इतिहास रहा है। उस कुर्बानी और शहादत की इतिहास को केंद्र की मोदी सरकार बदलना चाहती है जिसे किसान महासभा बेनकाब कर देगी।
उन्होंने कहा कि आजादी के 76 बर्ष बीतने के बाद भी किसानों को अपना अपने फसलों का रेट तय करने का अधिकार नहीं मिला है जबकि पून्जीपति यो को यह अधिकार प्राप्त है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गन्ना, दूध, सब्जी और पान उत्पादक किसानों को स्वयं रेट तय करने का अधिकार मिलना चाहिए। केंद्र की मोदी सरकार तीन काला कॄषि कानून वापसी के समय आन्दोलित किसानों से वादा किया था कि सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की कानून बनाई जाएगी किन्तु बर्षों बीतने के बाद भी कानून नहीं बनाई गई। उन्होंने कहा कि हसन पुर प्रखंड के इलाके में चीनी मील प्रबन्धन के द्वारा गन्ना उत्पादक किसानों का चौतरफा शोषण किया जा रहा है। स समय किसानों का भुगतान, बढती महंगाई और बढती लागत के अनुरूप गन्ना के रेट में बढोतरी करने, समय पर सभी किसानों को गन्ना कटाई का पूर्जी (रसीद) उपलब्ध कराने सहित अन्य मान्गो को लेकर 02 नवम्बर 2023 को हसन पुर बाजार में गन्ना उत्पादक किसानों की एक बङी बैठक आयोजित की जायेगी।
प्रखंड सम्मेलन में 15 सदस्यीय नई प्रखंड कमिटी का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष रामाकान्त प्रसाद, प्रखंड सचिव सरोज कुमार उर्फ सत्यम कुमार यादव, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, नारायण महतो, सह सचिव मो सद्दाम, एवं राम शरण यादव एवं प्रखंड कमिटी सदस्य महावीर पासवान, राजेन्द्र यादव, राम दरेश महतो, यदुनन्दन पासवान,श्रवण यादव, बुधन यादव, राजेश यादव, शौखी चन्द्र महतो एवं राजा यादव चुने गए।
सम्मेलन का समापन करते हुए लक्ष्मी साह ने कहा कि किसान सरकारी उपेक्षा का दन्श झेल रहा है जिसे सन्गठित जनसन्घर्षो निदान किया जायेगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now