बाल विवाह को लेकर चला जागरूकता अभियान

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर—16 अक्टूबर 2023 को शाम बाल विवाह के विरुद्ध शिवहर जिले के प्रत्येक गांव से निकलेगा प्रकाश उस प्रकाश में सभी लेंगे बाल विवाह नहीं करने की शपथ। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन सवेरा स्वयंसेवी संगठन एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के द्वारा जागरूकता सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवहर एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू किया गयाl जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी विकास मित्रों को बाल विवाह के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह एक कुप्रथा है। इसको रोकने की जरूरत इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा और 16 अक्टूबर 2023 को संध्या 5:00 बजे अपने-अपने गांव में दीप प्रज्वलित कर शपथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाना है ।प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवहर के द्वारा बताया गया कि बाल विवाह से संबंधित कोई भी सूचना होता है तो तुरंत सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराए ।
बाल विवाह के संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी बाल विवाह निषेध पदाधिकारी होते हैं।
महिला बल एवं विकास निगम से आए हुए राज परियोजना प्रबंधक विनय किशोर के द्वारा बताया गया कि सरकार बाल विवाह के रोकथाम के लिए प्रयासरत है इसके लिए हम सभी को मिलकर समाज को जागरूक करना जरूरत है ।
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कम उम्र के बच्चों को शादी करके अभिभावक उनके साथ गलत कर रहे हैं बच्ची का उम्र पढ़ने लिखने का होता है उस उम्र में उनकी शादी करना बहुत ही गलत है । इसके लिए सभी विकास मित्र को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह से संबंधित मामला के बारे में सूचना जरूर दें ।
मोहन कुमार सचिव सवेरा स्वयंसेवी संगठन के द्वारा बाल अधिकार एवं संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई उनके द्वारा किशोर न्याय अधिनियम ,पोक्सो एक्ट ,बाल श्रम अधिनियम के संबंध में विशेष जानकारी दिया गया l
सुधीर कुमार सामाजिक कार्यकर्ता ने भी अपने बात को रखा इसमें बाल विवाह के रोकथाम के लिए लोगों से अपील की है।
मोहन कुमार के बताएं मोहन कुमार के द्वारा बताया गया कि 16 अक्टूबर 2023 को संध्या 5:00 बजे शिवहर जिले के प्रत्येक गांव में दीप जलाकर बाल विवाह नहीं करने का शपथ लिया जाना है इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन अपने स्तर से सहयोग कर रही हैं ।
उनके द्वारा जिला वासियों से अपील किया गया कि अपने-अपने गांव पंचायत में भी इस कार्यक्रम को जरूर करें इस कार्यक्रम में शिवहर जिले के सभी विकास महिला हेल्पलाइन की प्रयोजन प्रबंधक रानी कुमारी सवेरा स्वयंसेवी संगठन की सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार शामिल हुए।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
