अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला पदाधिकारी, उप अनुमंडल पदाधिकारी ने किया पौधरोपण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिवहर—- जिला में जिला प्रशासन व जिला मिशन समन्वयक मिशन शक्ति के तत्वाधान में महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाहरणालय के मैदान में जिला पदाधिकारी पंकज कुमार, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता कृष्णामोहन सिंह ,अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद के द्वारा वृक्षारोपण किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में जिला मिशन शक्ति समन्वयक प्रशांत कुमार, महिला हेल्पलाइन केंद्र के प्रशासक रानी कुमारी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक अंजना सेवांटन, यूनिसेफ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर महिमा मिश्रा सहित डीपीआरओ राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर डीएम पंकज कुमार ने बताया है कि महिलाओं विशेष कर बच्चियों के सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन राज्य सरकार कृत संकल्पित है। महिलाओं के अधिकार के बारे में जिला प्रशासन सजग है। तथा उसके अधिकारों के रक्षा के लिए घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न, बाल विवाह, साइबर अपराध, कार्यस्थल पर हिंसा रोकथाम को लेकर वन स्टाफ केंद्र चलाए जा रहा है।
जिले में महिला हेल्पलाइन व सखी वन स्टॉप सेंटर, सहित कई संस्थाएं चल रही है जो महिलाओं व बच्चियों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है।
आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया है। प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय सहित जिले के सभी ब्लॉकों में बालिकाओं के जागरूकता को लेकर पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शाम को सभी ब्लॉकों से तीन-तीन विजेताओं को समाहरणालय के सभा कक्ष में डीएम के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
