नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शिवहर पांच पंचायतों में एक साथ “जन-संवाद” हुआ – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

शिवहर पांच पंचायतों में एक साथ “जन-संवाद” हुआ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

शिवहर—- जिले के पिपराही प्रखंड के 5 पंचायतों में एक साथ विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को प्रदान करने तथा उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने हेतु जिला पदाधिकारी पंकज कुमार व पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के नेतृत्व में की जा रही।
मौके पर उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद , सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार झा,जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचल अधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी कर्मी मौजूद रहे।
बेलवा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार पासवान, अंबा उत्तरी पंचायत के मुखिया संजू देवी,अंबा दक्षिणी पंचायत के मुखिया रीमा यादव, बसहिया शेख मुखिया मंजआरूल हक, मेंसौढा पंचायत के मुखिया तेज नारायण साह के नेतृत्व में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।
सर्वप्रथम जन संवाद कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, समेकित बाल विकास आईसीडीएस,कृषि, आवास योजना, मनरेगा, उद्योग,श्रम संसाधन, कल्याण, स्वास्थ्य, लोक शिकायत निवारण, पंचायती राज, ऊर्जा, ग्रामीण विकास,समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता जैसे राशन कार्ड, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण ,पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित आमजनो एवं ग्रामीणों को दी गयी।
जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य विभागों के पदाधिकारीयों ने स्वयं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वहाँ उपस्थित आमजनो को जानकारी दिया गया एवं लाभ प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया गया।
जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनगिनत लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो यह सरकार की प्राथमिकता रही है। अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद द्वारा वहाँ उपस्थित आम जन को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु अनुरोध किया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित आमजनो से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में सुझाव एवं प्रतिक्रिया भी प्राप्त की गई जिसका निराकरण करने हेतु सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी को यथाशीघ्र जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने निराकरण करने का निदेश दिया।

गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now