शिवहर शिवहर डीएम ने क्या विद्यालय का निरीक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर—जिला पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटहा एवं डुमरी कटसरी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण क्रम में जिला पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं के क्लास रूम में पठन-पाठन का जायज़ा लिया गया। छात्र-छात्राओं से सवाल पूछा गया। साथ ही छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन में यदि कोई समस्या है तो बताने के लिए कहा।
ड्रेस में नही आए छात्र-छात्राओं को ड्रेस में आने का निदेश दिया गया।विद्यालय में अवस्थित लैब का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक सुधार लाने का निदेश विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया गया।साथ ही विद्यालय का पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया गया एवं बच्चों से पुस्तकालय के बारे में प्रतिक्रिया एवं सूझाव लिया गया साथ ही प्रधानाध्यापक को पुस्तकालय में अन्य मैगजिन एवं न्यूज़ पेपर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।साथ ही ख़ाली रूम में बच्चों के खेलने हेतु कैरम बोर्ड एवं पंखा एक सप्ताह के अंदर लगाने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय का भी निरीक्षण किया गया।मध्य विद्यालय में छोटे बच्चों के लिए एक सप्ताह में बैठने हेतु दर्री उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।विद्यालय की साफ़-सफ़ाई करवाने एवं इस पर ज़्यादा ध्यान रखने का निदेश प्रधानाध्यापक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश,विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश कुमार , विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
