बिहार के दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 डीरेल होकर ट्रेन के सभी 21 बोगी पटरी से उतर गई है । जिसमें दो जनरल बोगी पलटी है । हादसे में चार यात्रियों की अभी तक मौत की खबर आई है । अब तक 100 से ज्यादा लोगों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया इनमें से कई गंभीर रूप से घायल है । मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा बुधवार की देर रात 9:35 पर हुई है। घटना बिहार के बक्सर आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुई है । हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी ।अभी तक की जानकारी में पटरी से ट्रेन किस वजह से उतरी है किसी भी तरह की बात का पता नही चला है । ट्रेन दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी हादसे के बाद जगह-जगह ट्रेन फस गई है । बक्सर के डीएम अंशुल कुमार अग्रवाल के मुताबिक अब तक लगभग 80 से 100 घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है ।15 से 20 लोग गंभीर घायल है जिसमें एम्स पटना भेजा गया है एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था ।शुरू में अंधेरा होने के कारण काफी दिक्कते हुई । टोर्च की रोशनी में कोच में फांसी लोगों को निकाला गया ।बाद में प्रशासन ने लाइट की व्यवस्था की इसके बाद । रैक्सू तेज किया गया पटना से भी ट्रेनों को मौके पर भेजा गया वहां से हादसे में फंसे यात्रियों को भी पटना भेजा गया है ।पटना के एम्स, पीएमसीएच , आईजीएमएस के असपताल में घायलों को भर्ती किया गया है।वही कुछ स्थानीय अस्पताल में भी घायल लोगो को भर्ती कराया गया है ।घायलों के लिए पटना बक्सर आरा से करीब तीन दर्जन एंबुलेंस भेजी गई रात 2:00 बजे तक घायलों को पटना तक अस्पताल तक पहुंचाने में सभी रेस्क्यू टीम लगी हुई थी ।और दर्जनों रेल एवम सिविल और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कराने में लगे हुए थे ।वही बिहार के उप मुख्यमंत्री भी हादसे में घायल लोगों को रेक्सू कराने और अस्पताल में गाइड कर रहे थे ।