सृजन घोटाला मामले में, जिला प्रशासन की ओर से भी बैंको से रुपये वसूली की कार्रवाई चल रही

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजीव ठाकुर।
भागलपुर । 2017 में उजागर हुए 2000 करोड़ के सृजन घोटाला मामले में एक तरफ जहां सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी बैंको से रुपये वसूली की कार्रवाई चल रही है। दरअसल बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर शाखा व सबौर शाखा से विभिन्न विभागों की करीब 22 करोड़ राशि का घोटाला हुआ था । बीओआई के भागलपुर शाखा से छह करोड़ 91 लाख 33 हजार व सबौर शाखा से 14 करोड़ 80 लाख का घोटाला हुआ था। रुपये वसूलने के लिए सर्टिफिकेट केस दायर किया गया था। सर्टिफिकेट केस दायर होने के बाद डीडीसी ने घोटाले में गयी राशि वापस करने का निर्देश् बैंक को दिया था लेकिन बैंक ने राशि वापस नहीं किया और बैंक के अधिकारी आदेश के विरुद्ध के हाईकोर्ट गए वहां से निचले स्तर से मामले को निष्पादन के लिए कहा गया था। इसके बाद बैंक की ओर से डीडीसी के आदेश के खिलाफ डीएम की कोर्ट में अपील आवेदन किया गया। इसपर डीएम ने बैंक को यह आदेश दिया था कि घोटाले की 40 प्रतिशत राशि जमा करें तब इस मामले में सुनवाई होगी। बैंक ने प्री डिपॉजिट राशि माफ करने का आग्रह किया अब डीएम ने अपील आवेदन को खारिज कर दिया मामले की अगली सुनवाई तीन नवम्बर को होगी इस बीच डीडीसी को बैंक से राशि वसूली का आदेश दिया गया है। आपको बता दें कि 2007 से सृजन घोटाला चल रहा था 2017 में यह उजागर हुआ 200 करोड़ से उजागर होते हुए 2000 करोड़ तक पहुंच गया। सृजन विकास समिति की अध्यक्ष मनोरमा देवी उसकी बहु रजनी प्रिया बेटे अमित, प्रशासनिक अधिकारी व बैंको की मिलीभगत से घोटाला हुआ था। सीबीआई ने इस घोटाले की जाँच शुरू की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
