कमांड कर्मचारियों का तीसरा राज्य सम्मेलन संपन्न, नरेंद्र कुमार अध्यक्ष एवं आदित्य राज महामंत्री निर्वाचित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पटना |बिहार राज्य कमांड कर्मचारी संघ का तीसरा राज्य सम्मेलन की शुरुआत श्री नरेंद्र कुमार राज्य अध्यक्ष एवं शत्रुघ्न प्रसाद सिंह मुख्य संरक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में शुरू हुई ।
सर्वप्रथम झंडोतोलन एवं शहीद वेदी पर पुष्पांजलि देने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।
राज्य सम्मेलन का उद्घाटन फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक कामरेड गोपाल रविदास ,भाकपा माले ने अपने संबोधन भाषण से किया ।उन्होंने कहा कि भाकपा माले हमेशा कर्मचारियों के आंदोलन के साथ रहा है । दोस्त और दुश्मन की पहचान करने की आवश्यकता है ।भाकपा माले आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा ।
महासंघ (गोप गुट) के सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मांगे जेनुइन हैं जैसे- छठा एवं सातवां वेतन के अंतर राशि का भुगतान ,ए० सी० पी० का लाभ एवं पेंशन का लाभ आदि । सभी कर्मचारियों की तरह उक्त लाभ आपको भी मिलनी ही चाहिए।
सम्मलेन की समाप्ति के पूर्व पंद्रह सूत्री मांग पत्र तैयार कर सरकार को देने का भी निर्णय लिया गया ।
सम्मलेन के अंत में अठारह सदस्यीय नई कमिटी गठित किया गया, जिसमे राज्य अध्यक्ष नरेंद्र कुमार , आदित्य राज , महामंत्री , मुकेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष , नीरज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष , सम्मानित अध्यक्ष सुरेश कुमार, मुख्य संरक्षक – शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, संरक्षक -विनोद कुमार सिंह , उपाध्यक्ष – नवीन कुमार पटवे , दीपक भारती,मणिकांत निराला,राजीव रंजन कुमार,राजेश कुमार , राज्य सचिव नीरज कुमार,मोहम्मद साहिद, अजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार सैनी, चुनु देवी ,गणेश कुमार, मीडिया प्रभारी के रूप में प्रशांत कृष्णा निर्वाचित घोषित किए गए ।
सम्मेलन को मुख्य रूप से महासंघ (गोप गुट) के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिंहा ,राज्य अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंहा ,राज्य सचिव उमेश कुमार सुमन, प्रिया रंजन पंजियार जिला अध्यक्ष ,पटना ,राधा पांडे,जोगेंद्र प्रसाद,नकुल सिन्हा,रामबालक पोद्दार, उमेश प्रसाद सिंह रमाशंकर शर्मा ,रणजीत कुमार, अनिल कुमार आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया तथा सफलता की शुभकामना दिया ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
