बांका में ऑटो पलटने से एक चौकीदार की मौत दूसरा गंभीर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बांका में ऑटो पलटने से एक चौकीदार की मौत दूसरे की गंभीर स्थिति मे चल रहा इलाज |घटना के बारे बतया जा रहा है की दो चौकीदार बंगाली तांती व बटेश्वर तांती शव को दफनाने सदर अस्पताल से ऑटो द्वारा लेकर चानन नदी एक अज्ञात शव को दफनाने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दोनों चौकीदार गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। घटना रविवार की रात की है | जख्मी चौकीदार के परिजन बेहतर इलाज करने के लिए देवघर लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही कटोरिया के पास बंगाली तांती की मौत हो गई। दूसरे चौकीदार बटेश्वर तांती का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। मृतक चौकीदार कटोरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने आगे की कारवाई मे जुट गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
