सारण वयबसायी की गोली मार कर हत्या

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सारण |एकमा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को अज्ञात अपराधियों वयबसायी राजेश प्रसाद (70) की गोली मारकर उसकी हत्या दी। बताया गया है कि वारदात को अंजाम देकर दौड़ते हुए नकाबपोश बदमाश घटना स्थल से ब्लॉक रोड की तरफ भाग निकले। एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर, खेल मैदान व ब्लॉक रोड में दौड़ रहे कुछ नवयुवकों ने भाग रहे बदमाशों को देखा भी, लेकिन जबतक वे कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फरार हो गया ।मृतक की पहचान एकमा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित इनका आवास |घटना के बाद स्थनीय लोगों की भीर जुट गई थी |मौके पर पुलिस पहुच कर घटना की जानकारी लेने मे जुटी हुई थी |

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
