शिवहर विद्युत बिल कम वसूली को लेकर कार्यपालक अभियंता ने जताई नाराजगी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर—- जिले में विद्युत कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार जायसवाल के निर्देश पर तरियानी प्रखंड के विद्युत कार्यालय में विद्युत विभाग के एसडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज के नेतृत्व में बिजली की समस्याओं से निवारण को लेकर एक कैंप लगाया गया। जिसमें बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रत्नेश फील्ड सुपरवाइजर विक्रम गुप्ता सहित सभी कर्मचारियों को उपस्थिति में बिजली कैंप में लोगों के द्वारा बिजली की समस्याएं रखी गई।
कई लोगों ने अधिक बिजली बिल आने, खराब मीटर को बदलने, तथा बिजली बिल सुधारने को लेकर आवेदन दिया ,बिजली विभाग के द्वारा सभी आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है।
वहीं लोगों को भरोसा दिया कि हर संभव कोशिश की जाएगी कि गलत बिल नहीं पहुंचे। तथा पंचायत के हर एक गांव में बिजली की समस्या ना रहे इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में भी लोग जानकारी दी गई इनको द्वारा बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना अनिवार्य हो चुका है यह एक डिजिटल मीटर है उस मीटर में बिजली बिल गड़बड़ी की कोई समस्या नहीं है।
विद्युत कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार जायसवाल ने राजस्व प्राप्ति समेत राजस्व में कमी होने कारण विद्युत विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से नाराजगी जाहिर कर शिवहर जिले के सभी पंचायत मे बकाया विद्युत बिल की वसूली तेज करने को कहा ।
विद्युत समस्या से संबंधित लंबित वादों को जल्द निपटाने को कहा। सभी कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया कि जिसका भी तीन महीने से अधिक का विद्युत बिल बकाया है उसे हर हाल में वसूली करवाए अगर वह बकाया राशि नहीं देता है तो उसकी लाइन काट दिया जाए।
उन्होंने निर्देशित किया है कि जिसका पूर्व से लाइन कटा हुआ है अभी तक बकाया राशि जमा नहीं किया है उसे पर निलामवाद की कार्रवाई की जाए। कार्रवाई के दौरान कोई भी जोर जबरदस्ती करता है तो उन सभी पर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी। सभी उपभोक्ता से अपील किया है कि अक्टूबर माह में विद्युत बिल बकाया के सभी राशि जमा करें नहीं तो प्राथमिक दर्ज की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
