पटना मे सोन नदी मे डूवने से तीन लोगों की मौत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पटना | जितिया पर्व के दिन तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम पसरा गया।घटना पालीगंज अनुमंडल के महाबली गाव की है | गाव के लोग सोन नदी मे नहाने के लिय गए हुए थे |सभी अचानक से गहरे पानी में जाने से एका-एक डूबने लगे। डूबते हुए युवक को बचाने के दौरान सोन नदी में स्नान कर रहे दो अन्य लड़कों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।मौत की सूचना ही गाव और परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान लव कुश का बेटा सागर कुमार, जमुना साव का बेटा लव कुश कुमार और सतेंद्र साव का बेटा आनंद कुमार के रूप में हुई है।आगे पुलिस पहुच कर कारवाई मे जुट गई है |

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
