खगरिया मे कार से 1182 बोतल कफ शिरप बरामद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खगरिया जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 1200 से बोतल कफ शिरप के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस को सूचना मिली थी की कफ शिरप से भरी एक चार पहिया कार जा रही है|उसे पकरने के लिय पुलिस को लगा दिया गया पुलिस को देखते ही भागने की क्रोसिस करने लगा लेकिन कार को जब्त कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक के पांच बैग में कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया। बोरे मे रखे बोतल की गिनती के दौरान 100 ml की 1182 बोतल यानी 118.300 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ कार को जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष अरुण कुमार के अनुसार श्यामनगर की ओर से एक कार पर कोडिनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप आने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस तराबे चौक पर वाहन जांच में जुट गईथी |

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
