बिहार : सीबीआई ने पूर्व थनाध्ययक्ष और जमादार को किया गिरफ्तार,आरोपी को मारकर शव छिपाने का आरोप

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोपालगंज | घटना के बारे मे बताया जाता है की 28 मई 2021 को जिले के कटेया थाना क्षेत्र के बेइली दसौधी गांव में आनंद शर्मा की हत्या हुई थी। हत्या में शामिल तीन नामजद आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 7 जून 2021 को मुख्य आरोपी राजनाथ शर्मा पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था। जिसे पुलिस ने आज तक पता नहीं लगा पाई, पुलिस आरोपी को फरार बताते हुए एक और प्राथमिकी इसके खिलाफ दर्ज कर शांति से बैठ गई । इस मामले में फरार आरोपी की पत्नी ने हाईकोर्ट में अपने पति की हत्या कर शव को पुलिस पर गायब करने का आरोप लगाया था। बाद में कोर्ट के आदेश पर घटना की सीबीआई की टीम ने जांच की। बुधवार को सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान कटेया के तत्कालीन थाना प्रभारी सह कुचायकोट थाना में तैनात दारोगा सुमन मिश्रा तथा जादोपुर थाना में तैनात जमादार प्रदीप कुमार को पटना में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि जिसे कटेया थाना की पुलिस फरार बताकर प्राथमिकी दर्ज की थी। उस मामले में फरार आरोपी की पत्नी ने अपने पति की हत्या का आरोप लगाया था। जिस मामले में सीबीआई ने दारोगा सुमन मिश्रा व जमादार प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। जिनके उपर हत्या मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को मारकर शव छिपाने का आरोप है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
