समस्तीपुर डाक कर्मचारियों का 10 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजेश कुमार
समस्तीपुर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ संयुक्त संघर्ष समिति समस्तीपुर के बैनर तले केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर पूरे समस्तीपुर प्रमंडल के शाखा डाकघर में ताला लटका रहा, ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी हड़ताल पर रहे !
जो की 10 सूत्री मांगे 3(ए) को समाप्त कर जीडीएस को 8 घंटे की ड्यूटी प्रदान करना,कमलेश चंद्र कमेटी की लंबित सकारात्मक सिफारिश को अभिलंब लागू करना यथा 12,24,36 वर्षों की सेवा के उपरांत वित्तीय प्रोन्नति, ग्रेच्युटी राशि 5 लाख समूह बीमा योजना,
5 लाख मेडिकल सुविधा प्रदान करना, 180 दिनों की छुट्टी को सेवानिवृत्ति के समय नकदीकरण करना,एसडीबीएसएस स्कीम के कटौती 3% से बढ़कर 10% किया जाए,ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा किए गए सभी कार्यों को कमीशन के बदले वर्कलोड में ले लिया जाए,कंबाइंड ड्यूटी भत्ता सभी कंबाइंड ड्यूटी करने वालों को दिया जाए,व्यवसाय वृद्धि एवं टारगेट के नाम पर जीडीएस को प्रताड़ित करना बंद किया जाए इत्यादि उपर्युक्त मांगों पर सरकार के द्वारा यदि मांगों को नहीं माना जाता है तो दिनांक 5 दिसंबर 2023 के समाधान होने तक सभी शाखा डाक कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया जाएगा ! प्रधान डाकघर में आयोजित धरना में प्रांतीय अध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा,प्रमंडलीय अध्यक्ष राकेश कुमार( एन यू जी डी एस) प्रमंडलीय सचिव इंद्रदेव राय (एआईजीडीएसयू),जीडीएस द्वारिका प्रसाद,धर्मेंद्र कुमार, रमेश प्रसाद सिंह,ऋषिकेश पटेल,प्रकाश चंद्र,गुलाब कुमार,अमरदीप प्रसाद सिंह,रामदयालु सिंह,अक्षय कुमार चौबे,अभय कुमार चौबे,ममता कुमारी संतोष कुमार सिंह उमाकांत सिंह,केदार चौधरी,प्रमोद कुमार, संचित कुमार,राजेश कुमार गिरी,सुषमा कुमारी रागिनी कुमारी,रीता कुमारी,इत्यादि शामिल हुए

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
