विभिन्न मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर – — जिले में लंबित विभिन्न मांगो को लेकर शिवहर में कार्यपालक सहायक संघ बेएसा का बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय कमिटी को मजबूत किया जाएगा साथ ही प्रदेश स्तरीय कमिटी के निर्णय के आलोक में लंबित विभिन्न मांगों के पूर्ति के लिए सम्पूर्ण बिहार में आंदोलन को तेज किया जाएगा।
संघ कार्यपालक सहायक के अधिकार के लिए आवाज बुलंद करेगी। सभी कार्यपालक सहायक को सरकार राज्य कर्मी का दर्जा दे। वही संघ के अध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संघ के लंबित मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। संघ इसको लेकर लगातार संघर्ष करेगी। वही रवि तिवारी को संघ का सोसल मीडिया प्रभारी बनाया गया। संतोष कुमार को कोष मजबूत करने के लिए कहा गया। साथ ही पटना जाने के लिए एक टीम का निर्धारण किया गया।
मौके पर पंकज सिंह, दीपक कुमार सिंह, राधेश्याम कुमार, दयाशंकर कुमार सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक सामिल हुए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
