समस्तीपुर लोकसभा चुनाव-2024 की प्रशासनिक तैयारी शुरू ,दिया गया प्रशिक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
न्यूज डेस्क
समस्तीपुर ।आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेश एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को 22 से 23 सितंबर तक समाहरणालय सभा कक्ष में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण का आरम्भ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया ततपश्चात सभी प्रशिक्षणरत पदाधिकारियो को ससमय प्रशिक्षण में भाग लेने एवं भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन दिशानिर्देश से अवगत होने का निदेश दिया गया।प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु कुल 50 DLMTs एवं 50 ALMTs को चयन किया गया है।
चुनाव प्रक्रिया की विभिन्न विषयों पर तिथिवार प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। वही प्रशिक्षक के रूप में विनोद कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी,समस्तीपुर कुमुद रंजन अवर निर्वाचन पदाधिकारी समस्तीपुर सदर,राजेश कुमार साह,अवर निर्वाचन पदाधिकारी, रोसड़ा रवि रंजन कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी,दलसिंहसराय एवं राजीव कुमार सिंह अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पटोरी को प्रतिनियुक्त किया गया है।उक्त प्रशिक्षकों द्वारा चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर संबंधित पदाधिकारी/कर्मी को छोटे-छोटे समूहों में विभाजित कर तिथि वार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि प्रशिक्षण अधिक प्रभावशाली एवं गुणवत्तापूर्ण हो।
आज नॉमिनेशन, स्क्रूटिनी, विड्राल, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, एक्सपेंडिचर मोनिटरिंग, वनरेबलिटी मैपिंग जैसे विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही अगले दिन स्वीप/पोस्टल बैलेट,ETPBS पोलिंग पार्टी एवं पोल डे अरेंजमेंट आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी(लो.),पुलिस पदाधिकारी,वरीय उपसमाहर्ता मास्टर ट्रेनर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
