शिवहर DM की मौजूदगी में स्टेट बैंक ने 500 लाभार्थियों के बीच 2 करोड़ 51 लाख रुपए का ऋण बांटे

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाद कक्ष में प्रभारी जिला पदाधिकारी अतुल कुमार वर्मा व क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार की उपस्थिति में किया गया ऋण वितरण
शिवहर—- जिले के समाहरणालय के संवाद कक्ष में प्रभारी जिला पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा की मौजूदगी में भारतीय स्टेट बैंक के शिवहर की शाखा के द्वारा 500 लाभार्थियों के बीच तथा जीविका, स्टैंड अप इंडिया एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के लाभार्थियों के बीच 2 करोड़ 51 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया है।
इस दौरान प्रभारी जिला पदाधिकारी- सह -उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में जीविका -सह- उद्यमी ऋण वितरण समारोह में मौजूद जीविका, स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री सृजन के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा है कि जो ऋण आपको दी जा रही है वह केवल मात्र आपके बिजनेस करने के लिए सहयोग किया जा रहा है। आप छोटा-मोटा धंधा कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करें और समय से पहले लिए गए ऋण को बैंक में चुकाने का काम करें। तभी आपकी साख बनेगी , बैंक और आपके बीच लगातार संपर्क बना रहेगा।
बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजीत कुमार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शिवहर शाखा के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है व्यवसाईयों, लघु व्यवसायों, लघु उद्यमियों , किसानों को तथा शिक्षा ऋण पर भारतीय स्टेट बैंक की शिवहर शाखा बेहतर कार्य कर रही है। जरूरत है कि जो व्यक्ति बैंक से ऋण ले रहे हैं वे समय पर चुकता कर दे और बैंक से फिर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
नैना जीविका समूह, धरती जीविका समूह माधोपुर छाता, गंगा जीविका समूह सरसौला, गौरी शंकर जीविका समूह माधोपुर, चंपा जीविका समूह माधोपुर छाता, वेली जीविका समूह गडहिया, शक्ति जीबिका समूह, ताज महल जीविका गढ़वा, कंचन जीविका सहित कई जीविका समूहों के बीच चेक वितरण किया गया।
स्टेट बैंक शिवहर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रविकांत मिश्रा ने बताया है कि जीप का सावधानी ऋण वितरण समारोह को लेकर काफी दिनों से तैयारी की जा रही थी। जिसे आज सभी लाभार्थियों को ऋण वितरण कर दिया गया है।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक सत्यव्रत महापात्र उत्तर बिहार नेटवर्क स्टेट बैंक, मुख्य माड्यूल उप महाप्रबंधक रंजन कुमार नाथ, सहित शिवहर के सभी बैंक कर्मी रहे मौजूद।
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता शिवहर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
