नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आज देश में चर्चा बड़ी कि भारत कहें या इंडिया:- अमरनाथ चौधरी – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

आज देश में चर्चा बड़ी कि भारत कहें या इंडिया:- अमरनाथ चौधरी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

चन्दन कुमार

विभूतिपुर। प्रखंड के मशहूर साहित्यिक और सामाजिक संस्था “दूर देहात” के बैनरतले मनारायटोल स्थित “दयाकुंज” परिसर में हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर विराट काव्य संध्या का आयोजन हुआ। अध्यक्षता हिन्दी के सेवानिवृत प्राध्यापक और पत्रकार अमरनाथ चौधरी ने की। संचालन ज्योति कलश के अध्यक्ष राजा राम महतो ने किया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अजय कुमार और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार सह पत्रकार चांद मुसाफिर थे। कार्यक्रम का आगाज शशि भूषण चौधरी ने सरस्वती वंदना से किया।काव्यपाठ का आरंभ बिहार प्रसिद्ध लोकगायक सच्चिदानंद पाठक के ” हिन्दी की संतान कहै छै,लूट के धन नईं खाई देबौ” से हुआ।उनकी रचना “कनिया पुतरा चिकैर के बोलै, बुढ़वा बुढ़िए काल छै” पर श्रोताओं ने जबरदस्त ठहाके लगाए।अभिव्यक्ति के अध्यक्ष चांद मुसाफिर ने जब पढ़ा “हमारी आन है हिन्दी,हमारी शान है हिन्दी” तो लोग हिन्दी की विशाल स्वीकार्यता पर आनंदित हुए।मैथिली साहित्यकार रमाकांत राय “रमा ” की कविता “लोग कहैत रहै कसाई छी” ने लोगों को भौतिकता की अंधी दौड़ में मानवता की दयनीय दशा पर सोचने को विवश किया।चर्चित साहित्यकार राजा राम महतो ने जब देश के कर्णधारों को संबोधित रचना पढ़ी ” तूफानों में लौ बचाकर,मोम समान गलना होगा ” तो श्रोताओं ने भी सहमति में तालियां बजायी।सौरभ वाचस्पति की ” चाहता हूं हृदय की पीड़ को”,राजा राजेश्वर की ” अपने हिस्से का इंतजार करता रहा “,प्रो० अमरनाथ चौधरी की “आज देश में चर्चा बड़ी कि भारत कहें या इंडिया”,पत्रकार मनोरंजन प्रसाद मिश्र की “राष्ट्र की पहचान है हिन्दी”,संजय कुमार बबलू की “अपने अश्कों के लब्जों से”,शेफालिका झा की “प्रेम का उपनिषद आत्मा ने लिखा”,ओम प्रकाश ओम की”भारत मां के भाल की बिंदी”,प्रभ नारायण झा की “पंछी जब जंगल को गुलजार”, दिव्या चौहान की “खत लिखा भी नहीं”,स्वयं प्रभा की “हिन्दी हृदय की सहज”, विजयव्रत कंठ की “जय हिन्दी,जय हिंदुस्तान” सुनकर तालियों से जोरदार समर्थन किया।इनके अलावा प्रसिद्ध अभिनेता अमिय कश्यप,अनिल झा,राम विलास प्रवासी,अनिल अग्निहोत्री,सुमन कुमार मिश्र,राम बालक सिंह बालक,तृप्ति नारायण झा,संजीव कुमार सिंह,सुनीता झा,प्रो०रामकृष्ण,सीता राम साह कवि,शशि भूषण चौधरी,दिनेश कुमार “दिनकर”,अंकित कुमार ठाकुर,चंदन कुमार राय समेत दर्जनों कवियों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित जन समुदाय को मंत्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में सभी कवियों को अतिथियों के हाथों चादर,प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में राजद के प्रदेश सचिव श्याम कुमार कुशवाहा,पर्यावरणविद त्रिपुरारी झा,भाजपा नेता और समाजसेवी नीरज कुमार सिंह,अमित कुमार वर्मा,दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू जी,शिवदानी सिंह,पूर्व जिला पार्षद कृष्णदेव प्रसाद सिंह,शिक्षक नरेंद्र पंडित,पिंटू कुमार, स्वर्णा कुमारी,रूपेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षाविद और साहित्यप्रेमी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now