लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में पांच मुखिया को मिला प्रशस्ति पत्र

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह जिला संवाददाता
शिवहर—- जिले में जिला स्वच्छता को लेकर जल एवं स्वच्छता समिति शिवहर के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तर पर अभिसरण बैठक जिला के संवाद कक्ष में प्रभारी जिला पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त सह- उपाध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति अतुल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हो रही है।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शिवहर जिले में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा ,जिसमें कचरा मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि प्रभारी जिला पदाधिकारी अतुल कुमार वर्मा, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद सहित कुशहर मुखिया अनुष्का, सलेमपुर मुखिया अंजली कुमारी, सुगिया कटसरी मुखिया अफताब आलम,कुअमा मुखिया डॉ रिंकी महतो प्रतिनिधि मुकेश कुमार, चमनपुर मुखिया मुकेश कुमार सिंह, हरनाही मुखिया खुशबू देवी के प्रतिनिधि अविनाश कुमार,सुरगाही मुखिया राकेश कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी व जिला समन्वयक विद्यनाथ ने विस्तार पूर्वक कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया। वहीं जिला सलाहकार एमएलई & एमआईएस अमरेंद्र कुमार भारती के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
मौके पर प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहां की लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के आयोजित स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले स्वच्छता कर्मियों का अहम रोल है। इन्हें उचित सम्मान कर अपने घर के कचरो को निष्पादन करवायें। बताया है कि जिला के सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छता ही सेवा अभियान के संचालन 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाना है।
इस अवसर पर हरनाही के मुखिया खुशबू देवी, सुरगाही के मुखिया राकेश कुमार , सलेमपुर मुखिया अंजली कुमारी, कुअमा मुखिया डॉ रिंकी महतो,कोलूहा मुखिया आसनारायण साह को जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वाधान में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2023 के तहत लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान द्वितीय चरण के स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
