पोषक तत्व खाने से ही भागेगा एनीमिया,आप रहेंगे स्वास्थ्य – संगीता।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजेश कुमार
समस्तीपुर।समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी खानपुर के तत्वाधान में पोषण सप्ताह के तहत प्रखंडक्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेबड़ा एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर दक्षिणी में आज वर्ग 7,8,9,10 के बच्चियों को एनीमिया से बचाव के बारे में बताया गया।
सभी वर्ग संचालन के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी ने बताया कि वर्तमान में बड़ी संख्या में बालिकाएं एनीमिया के शिकार हो रहें हैं।बच्चों से कहा कि माहवारी के दौरान अधिक मात्रा में रक्त श्राव हो जाता है,इससे बच्चे कमजोर हो जाते है।इस दौरान बच्चों को साफ सफाई एवं हाइजीन को मेंटेन करना चाहिए।अन्यथा एनीमिया के साथ साथ अन्य बिमारी भी हो सकती है। इससे बचाव की जानकारी सबों को होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य रहने के लिए सभी को संतुलित आहार लेना चाहिए।मोटे अनाज के साथ साथ हरी हरी शाक सब्जियों,सलाद, नोनी आदि खाने पर बल दिया तथा कहा कि हमलोगों को मैदा से बनी मॉडर्न चाइनीज फूड से परहेज करना चाहिए। सीडीपीओ ने बच्चों को पेट में होने वाले कृमि तथा उसके बचाव के बारे में भी बताया।उन्होंने बच्चों को हाथ धुलाई के छःस्तर को भी बताया।साथ हीं कुपोषण मुक्त होने के लिए बच्चों को शपथ भी दिलाई।
मौके पर जिला समन्वयक विकास कुमार,प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश चंद्र अरुण,शिक्षक पंकज कुमार चौधरी, नईमून नेसा,मुकेश कुमार,ज्ञान शंकर प्रसाद सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
