समस्तीपुर रेल मंडल में राजभाषा पखवाड़ा का उद्घाटन एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समस्तीपुर। हिंदी दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने राजभाषा पखवाड़ा-2023 का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया एवं इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी । इसके उपरांत उन्होंने रेल मंत्री द्वारा जारी हिंदी दिवस संदेश को पढ़कर सभी उपस्थित सदस्यों को सुनाया । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान का अंग एवं प्रेरणास्त्रोत रहने के कारण ही संविधान निर्माताओं ने 14 सितंबर,1949 को हिंदी को राजभाषा का स्थान दिया एवं इसी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष इस दिन को हिंदी दिवस के तौर पर मनाते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी भाषा ने राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक एकता को बनाए रखने में सषक्त भूमिका अदा की है । उन्होंने आम जनता की भाषा हिंदी भाषा को सरकारी कामकाज में अधिक से अधिक प्रयोग में लाने पर बल दिया । इस अवसर पर उन्होंने सभी रेलकर्मियों से हिंदी के विकास व प्रसार का कार्य पूर्ण निष्ठा से करने का आह्वान किया । उन्होंने राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में सभी को योगदान देने के लिए प्रेरित किया। हिंदी दिवस के महत्व को बताते हुए अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक -।। ने कहा कि हिंदी दीर्घकाल से ही अखंड भारत के जन-जन के पारस्परिक संपर्क की भाषा रही है तथा अपनी भाषिक समृद्धि,सरलता एवं सांस्कृतिक एकता के कारण भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक लोकप्रिय है । यह भारत की विविधता में एकता और प्रगति के संकल्प की भाषा है । हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर उन्होंने सभी से अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने के लिए आग्रह किया । इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें जून/2023 तिमाही के दौरान मंडल में राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई । राजभाषा अधिकारी सह सहायक कार्मिक अधिकारी-। ने हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं कार्यषाला, प्रश्नोतर तथा अंतर्विभागीय राजभाषा प्रदर्षनी के बारे में विस्तार से सभी को बताया एवं सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी से योगदान देने के लिए अनुरोध किया । इस अवसर पर मंडल के सभी विभाग के अधिकारियों एवं स्टेशनों से सदस्यों ने अपने विभाग एवं स्टेशन पर हो रहे हिंदी में कार्य के संबंध में अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया । राजभाषा अधिकारी सह सहायक कार्मिक अधिकारी-। द्वारा बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
