विद्यालय में भी संवेदक ने गुणवत्ता को ताक पर रख किया कार्य।छात्र व शिक्षक हैं परेशान।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रिपोर्ट संजय कुमार चौधरी
विद्यालय में भी संवेदक ने गुणवत्ता को ताक पर रख किया कार्य।छात्र व शिक्षक हैं परेशान।
समस्तीपुर/मोरवा प्रखंड के उ.म.विद्यालय,लसकारा परिसर में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी एवं फेवर ब्लॉक लगाने के काम में घटिया ईट अभिकर्ता द्वारा लगाया गया।जंहा ग्रामीणों के बिरोध के बाद खराब ईट हटाकर बिद्यालय परिसर में रख दिया जिसके कारण कचरा बना हुआ है।वहीं खेलने के दौरान कई बच्चे भी दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं ।और तो और परिसर में जमा ईट के ढेर में विषैले कीड़े मकोड़े जीव जंतु के साथ साँप भी निकलते देखा गया है जिससे स्कूली बच्चे व शिक्षको में भय बना रहता है।अभिकर्ता के मनमानी से कई महीनों बीतने के बाद भी यत्र तत्र काम को आधा अधूरा करके छोर दिया गया है।वहीं कार्य स्थल पर अभी तक किसी प्रकार का कोई साइन बोर्ड भी नही लगा है जिससे की लोगों को कार्य की पूरी जानकारी मिल सके।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
