राजेश कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर पुलिस की 112 टीम की महिला कांस्टेबल ने कंट्रोल रूम में ही फंदे से लटक गई । 28 वर्षीय अर्चना अपने जीवन लीला को खत्म कर डाला ,घटना के समय कंट्रोल रूम में कोई नहीं था मौके से पुलिस को दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है जिसमें अर्चना ने अपने पति जो समस्तीपुर जिला पुलिस में सिपाही है उसकी निलंबन पर सवाल उठाए हैं ।साथ विभाग की ओर से सरकारी क्वार्टर खाली करने को लेकर बनाए जा रहे दबाव का जिक्र किया है । इन दोनों बातों को लेकर अर्चना डिप्रेशन में थी ।जानकारी के मुताबिक अर्चना के पति सुमन पिछले दो महीना से वह
काम में लापरवाही बरतने के आरोप में SP ने निलंबित करते हुए विभाग के कार्रवाई शुरू की थी सुमन अपनी पत्नी अर्चना व तीन बच्चों के साथ निजी क्वार्टर में रहता था करीब 3 महीना पूर्व मुख्यालय डीएसपी द्वारा क्वार्टर अलॉट किया गया था जिस क्वार्टर में ताला लगा था सुमन ने बताया कि क्वाटर खाली था छोटा ताला लगा था इसके बाद हुआ उसने खोलकर रहने लगा इसी बात को लेकर सार्जेंट की रिपोर्ट पर उसने निलम्बित कर दिया गया इस निलंबन के बाद पुलिस लाइन द्वारा क्वार्टर खाली करने का आदेश जारी किया गया था जिसके बाद सुमन ने क्वार्टर खाली कर दिया था। इस बीच सुमन अपने निलंबन वापस को लेकर लगातार उच्च अधिकारी से मिल रहा था लेकिन उसकी नहीं सुनी जा रही थी। सुमन ने बताया कि बुधवार को उनकी पत्नी अर्चना मुख्यालय डीएसपी से मिलने गए थे लेकिन उसकी नहीं सुनी गई जिससे वह काफी डिप्रेशन में चली गई थी । इसके साथ ही पुलिस ने दो पन्नों का सुसाइड नोट मौके वारदात से मिलाबरामद किया उसने अर्चना अपने तीन बच्चों के साथ ही मां और पिताजी से माफी मांगती है इतना बड़ा कदम उठाने की बात कर रही है दो पन्नों के सुसाइड नोट में पति की निलंबन से लेकर अधिकारियों के यहां लगाए जा रहे हैं चक्कर और अधिकारियों के बात की चर्चा है पत्र में । डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि महिला सिपाही के द्वारा खुदकुशी किए जाने की जानकारी है मामले की जांच की जा रही है।