शिवहर प्रखंड के खैरमा दर्प में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गीत संगीत के माध्यम से चलाया गया जागरूकता

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह
शिवहर—- जिले के शिवहर प्रखण्ड क्षेत्र के खैरमा दर्प पंचायत के मुशहर टोली में सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गीत संगीत के माध्यम से जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो( क्षेत्रीय कार्यक्रम) पटना द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत, विषय पर आज शिवहर प्रखण्ड के खैरमा दर्प में गीत संगीत के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया गया है।
राष्ट्रीय पोषण माह पर आधारित कार्यक्रम केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय पटना के अपर महानिदेशक एसके मालवीय के मार्गदर्शन में पूरे बिहार के चयनित जिला में जन-जागरूकता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
शिवहर जिला में यह कार्यक्रम 11 सितंबर से 14 सितंबर तक विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।
जागरूकता अभियान केंद्रीय संचार ब्यूरो के गीत एवं नाटक प्रंभाश इकाई के चयनित पंजीकृत दलों द्वारा किया जा रहा है , कार्यक्रम प्रस्तुति में मुख्यतः मातृ शिशु देखभाल, गर्भवती महिला टीकाकरण ,मातृत्व पोषण, स्तनपान ,आहार एवं भोजन वृद्बि की निगरानी , दस्त प्रबंधन, बच्चों, किशोरियों/ लड़कियों एवं महिलाओं में खून की कमी के लक्षण एवं रोकथाम, स्वच्छता पर विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है।
कार्यक्रम की प्रस्तुति पंजीकृत दल जहांगीर पुर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन तथा नेतृत्व केंद्रीय संचार ब्यूरो के विभागीय कलाकार दीपक कुमार के द्वारा किया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
