अनुबंध पर कार्यरत ANM को स्थाई नियुक्ति करने की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी धरना जारी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पटना । बिहार में विभिन्न योजनाओं में वर्षों से अनुबंध पर काम करने वाले एएनएम को बिना परीक्षा के काउंसलिंग कराते हुए स्थाई नियुक्ति करने की मांग को लेकर 8 सितंबर से मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री – सह- स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा ।
महासंघ (गोप गुट) के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने धरना को संबोधित करते हुए सरकार से मांग की कि बिहार तकनीकी चयन आयोग द्वारा 2022 में निकाले गए वैकेंसी एवं उसमें दिए गए प्रावधान के अनुरूप बिना शर्त एएनएम की स्थाई नियुक्ति काउंसलिंग के माध्यम से की जाए।
श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार तकनीकी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2022 में निकाले गए विज्ञापन के आलोक में अभी तक काउंसलिंग नहीं कराई गई है जो काफी आक्रोशजनक एवं निराशाजनक है । 31 अगस्त तक काउंसलिंग नहीं कराने पर 1 सितंबर एवं 2 सितंबर 2023 को काला फीता लगाकर काम कर आंदोलन किया गया लेकिन सरकार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा की मांगों की अनसुनी कर रही है जिसके कारण मजबुरी मे अनिश्चितकालीन धरना 8 सितंबर से शुरू की गई है जो मांगों की पूर्ती होने तक जारी रहेगा ।
बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा द्वारा 8 सितंबर से मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री – सह- स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने के निर्णय को सही बताते हुए कर्मचारी नेता प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली राज्य सरकार महिला कर्मियों का बड़े पैमाने पर श्रम का शोषण कर रही है ।
बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा की मांग है कि स्वास्थ्य निदेशालय का पत्रांक:-6/N – 15-09 /2020 – 932(6), दिनांक :- 12-06-2023 द्वारा बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) संवर्ग नियमावली- 2023 का गठन किया गया है, जिसमें लिखित परीक्षा लेकर ANM की बहाली का प्रावधान किया गया है ,उक्त नियम 2022 मे निर्गत विज्ञापन (नियुक्ति) पर लागू नहीं की जाए ।
धरना का संचालन उषा कुमारी , रेणु कुमारी सहसंयोजिका तथा पिंकी ने की ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
