नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , Csp देने के नाम पर डेढ़ लाख का ठगी करने वाला आरोपी 2.4 लाख रुपया के साथ पटना से गिरफ्तार! – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

Csp देने के नाम पर डेढ़ लाख का ठगी करने वाला आरोपी 2.4 लाख रुपया के साथ पटना से गिरफ्तार!

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद 

सेव सुलोशन कम्पनी का Csp देने के नाम पर 01 लाख 53 हजार रूपया का ठगी करने वाला आरोपी 2.4 लाख रुपया के साथ पटना से गिरफ्तार!

समस्तीपुर पुलिस की साईबर थाना की कार्रवाई:- सेव सुलोशन कम्पनी का Csp देने के नाम पर 01 लाख 53 हजार रूपया का ठगी करने वाले आरोपी / अप्राथमिकी अभियुक्त शशिकांत कुमार को 2,40,000 रूपया के साथ पटना जिला अन्तर्गत मसौढ़ी थानाक्षेत्र से किया गया गिरफ्तार।
कांड में प्रयुक्त मोबाईल, ठगी कर पैसे मंगवाये गये खाते का ए०टी०एम० कार्ड एवं रूपया समेत अन्य समान बरामद।
घटना का विवरण दिनांक 04.07.2023 को वादी सोनू कुमार के मोबाईल नं० पर मो0नं0-8274996479 एवं 9117317078 से कॉल कर वादी को सेव सूलोशन कम्पनी का Csp देने की बात कहकर वादी से इसके एवज में 01 लाख 53 हजार रूपया की ठगी की गयी एवं 36000 /- रूपया का मांग पुनः किया जा रहा था। वादी को जब ठगी होने का शक हुआ तो इनके द्वारा साइबर थाना में शिकायत दर्ज की गयी ।

कांड दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर फौड कॉल करके ठगी करने वाला आरोपी / अप्राथमिकी अभियुक्त शशिकांत कुमार पिता रामायण राय ग्राम तरेगना गोला कुमरार टोली थाना मसौढ़ी जिला पटना को पटना जिला अन्तर्गत मसौढ़ी थानान्तर्गत आरोपी के अवासीय घर तरेगना गोला कुमरार टोल से गिरफ्तार किया गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी-
01. 2,40,000 /- रूपया!
02.02 पीस अधार कार्ड ( नाम – रौशन कुमार)!
03, 02 पीस अधार कार्ड ( शशिकांत कुमार!
04. 01 पैन कार्ड (शशिकांत कुमार)!
05.01 बजाज का ए०एम०सी० कार्ड नं0 553205!
06.01 पैन कार्ड (नाम रौशन कुमार )!
107. केनरा बैंक का ए०टी०एम० कार्ड!
08. रौशन कुमार 07 पीस रंगीन साईज फोटो!
09. कुमकुम देवी के नाम का 01 पैन कार्ड!
10. शशिकांत कुमार के नाम से केनरा बैंक का एक पास बुक!
11. शशिकांत कुमार के नाम से पंजाब नेशनल बैंक का एक पास बुक!
12. बैंक ऑफ इंडिया का एक चेक बुक!
13. शशिकांत कुमार दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का एक चेकबुक!
14. शशिकात कुमार के नाम से एक पोस्ट का चेकबुक! 15. कुमकुम देवी के नाम से एक चेक बुक!

गिरफ्तार
01. शशिकांत कुमार पिता रामायण राय ग्राम तरेगना गोला कुमरार टोली थाना मसौदी जिला पटना

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now