नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9798996638 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट पर बाबा गणिनाथ गोविन्द जी का जयंती एवं नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सम्मान किया गया! – न्यूज समय

न्यूज समय

Latest Online Breaking News

समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट पर बाबा गणिनाथ गोविन्द जी का जयंती एवं नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सम्मान किया गया!

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट पर बाबा गणिनाथ गोविन्द जी का जयंती एवं नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सम्मान किया गया!

समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट पर हर साल के भाती इस साल भी बड़े धूम धाम से मन्दिर के प्रांगण में मध्य देशीय वैश्या धनू संघ तत्वाधान में संत बाबा गणिनाथ गोविन्दजी का पूजन एवं जयन्ती समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सूर्यादय होते हि बाबा के मन्दिर में आपास भीड़ पुरनी शुरु हो गई थी जिसमे महिलाओं कि संख्या- अत्याधिक थी- बाबा के भक्त द्वारा सुपती मौनी मे नैवेध, पान, फूल आदि लेकर लम्बी कतार में खडीची और बाबा का क अपने-अपने परिवार मंगल कामना हेतु प्रार्थना किया! व्यदेशीय वैश्य कानू समाज 6 वर्ष जन्माष्टमी के प्रथम शनिवार सम्पूर्ण भारतवर्ष में बाबा गणिनाथ गोबिन्द्र का जयन्ती समारोह मनाया जाता है। आप की समारोह में समस्तीपुर के सीसह प्रिंस राज, मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार, कुढ़नी के विधायक केदारनाथ गुप्ता, राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष अश्वमेध देवी आदि गया मान्य लोगों ने मन्दिर में पूजा-अर्चना किया गया। मौके पर कुलदेवता का ध्वजारोहण संघ के अध्यक्ष- तेज नारायण साह जी द्वारा किया गया एवं 2011 (2 (कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सुरंग ध्यान जी ने अपने अपन से सभी श्राद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समाज के छात्र-छात्रओ हेतु भाषण प्रतियोगिता भी आयोजन का सफल प्रतियोगी को मंच से पुरस्कृत किया गया

समारोह के अवसर पर समस्तीपुर जिले के कानू समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पाग चादर से सम्मानित किया गया समारोह में प्रभासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, भोजन,

  1. पेयपण, प्राथमिक उपचार आदि का व्यवस्थाथान परिसर में लगे मेले में श्रद्धालुओं द्वारा जबरदस्त खरीददारी की जा रही थी। श्रद्धालुओं के भीड़ को सम्भालने में संदस्यों को काफि मशवनी-
    समारोह को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष, तेजनारायण साह, सचिव- प्रेमनाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष- प्रो. बसन्त कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, 50 अरुण गुल अशोक साह, अनिल कुमार, प्रो. जितेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार, राम ईश्वर साह, उमेशचन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार, , अभिषेक कुमार (बार्ड पार्षद), राधेश्याम साह, राज कुमार साह, संत गंग, जामुक्साह भूमिका थी।आदि का महत्वपूर्ण भूमिका रही वही इस में विधायक शाहिन,मेयर अनिता जी,उप मेयर राम बालक ,जिला पार्षद प्रेम लता भी पहुँचे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now