शिवहर DM के जनता दरबार में आये 27 व्यक्तियों के समस्याओं पर हुई सुनवाई ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गजेंद्र कुमार सिंह
शिवहर- जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के 27 व्यक्तियों की समस्याओं पर त्वरित कारवाई की गई। दाखिल-खारिज, सामाजिक सुरक्षा, भूमि विवाद, श्रम, जमाबंदी सुधार, विद्युत, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास, उद्योग,पी०एच०ई०डी० एवं नल-जल आदि से संबंधित फरियादी उपस्थित हुए। जनता दरबार में आये व्यक्तियों की समस्याओं को सुना गया तथा फरियादी के सामने ही संबंधित पदाधिकारी को कार्यालय कक्ष में बुलाकर प्रखण्ड और अचल स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर अविलंब कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।जिलावासियों से अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक शुक्रवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस जनता दरबार में जिले का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी, शिवहर से मिल सकते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
