जयनगर थाना की पुलिस गाड़ी ने वार्ड नम्बर 05 में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक दंपति को शुभम कुमार ने पुलिस गाड़ी से उड़ा दिया ।आनन फानन में दोनों घायल को जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल पहुचाया गया महिला की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।घायल की पहचान जय नगर वार्ड 3 विजय पासवान और उसकी पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई है । पाथमिक उपचार के बाद D mch भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार गारी में मौजूद सिपाही के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर सुभम कुमार गारी सिख रहे थे तभी यह हादसा हुआ है।गारी सड़क किनारे खरे पति पत्नी को उड़ा देती है जिसे cc TV के फुटेज में देखा जा सकता हैं।जिससे पुलिस और पावलिक के बीच कहा सुनी भी हुई है ।