बेहतर पुलिसिंग,क्राइम के लोकेशन चिन्हित करने लोकस हो गया तैयार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भागलपुर से राजीव ठाकुर
बिहार में पहली बार बेहतर पुलिसिंग , केस के एनालिसिस व क्राइम के हॉटस्पॉट चिन्हित करने व केस के मॉनिटरिंग के लिए सॉफ्टवेयर एप्प बनाया गया है, जिसका नाम लोकस रखा गया है। भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान( IIIT) भागलपुर व भागलपुर पुलिस के बीच डेढ़ महीने इसको लेकर पहले एमओयू साइन हुआ था। आज सॉफ्टवेयर एप्प भागलपुर पुलिस को सौंपा गया। एनआईटी पटना व ट्रिपल आईटी भागलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर पी. के. जैन ने एसएसपी आनंद कुमार को सौंपा है। ट्रिपल आईटी के वर्चुअल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान लोकस सॉफ्टवेयर एप्प को डिजाइन करने वाले छात्र प्रेम , प्रतीक ने व एएसपी अपराजित लोहान ने एप्प का डेमो दिया। इस सॉफ्टवेयर एप्प के माध्यम से किसी भी थाना के अंतर्गत होने वाले किसी भी तरह के अपराध के बारे में जानकारी मिलेगी क्राइम होने के तुरंत बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचेंगे। लोकस एप्प पर क्राइम डाटा को अपलोड किया जाएगा इससे डीएसपी, एसएसपी व डीआईजी तक ऑनलाइन मोनिटरिंग करेंगे। इसके साथ ही क्राइम के हॉटस्पॉट को चिन्हित कर मौके पर सीसीटीवी की निगरानी व पुलिस प्रशासन निगहबानी रखेगी। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि क्राइम होने के बाद उसके लोकेशन को तुरंत ट्रेस किया जाएगा केस की मोनिटरिंग की जायगी।आने वाले दिनों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर और इस एप्प के डिजाइन से भागलपुर में क्राइम का ग्राफ घटेगा।
Byte— प्रो. पी. के जैन, प्रभारी निदेशक, IIIT भागलपुर
Byte— आनंद कुमार, एसएसपी

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
